Punjab : मेडिकल स्टोरों पर Raid, जारी किए सख्त निर्देश
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 07:25 PM (IST)

कोटकपूरा (नरिन्द्र) : कोटकपूरा में पंजाब सरकार के युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के तहत जहां एक ओर पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहां ही अब स्वास्थ्य विभाग ने भी मेडिकल नशा रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत आज स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने थाना सिटी व थाना सदर की पुलिस को साथ लेकर क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर मेडिकल स्टोर व क्लीनिक पर रेड की और उन्हें सख्त हिदायतें भी जारी की गई हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस के पास शिकायतें पहुंच रही हैं कि कुछ मेडिकल स्टोरों से नशीली दवाइयों की बिक्री की जा रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर की टीम को मौके पर बुलाया व सांझे तौर पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान कोटकपूरा के 2 मेडिकल स्टोर व एक क्लीनिक चैक किया गया। इस मौके पर बातचीत करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि क्लीनिक से कोई भी गलत दवाई नहीं मिली व एक मेडिकल स्टोर से बिना बिल से कुछ दवाइयां मिली हैं जिस संबंधी बिल पेश करने के लिए उन्हें समय दिया गया है।
उन्होंने बताया कि नशा विरोधी मुहिम के तहत फरीदकोट जिले में चैकिंग की जा रही है। इससे पहले फरीदकोट शहर में भी छापेमारी की गई थी व अब कोटकपूरा शहर व नजदीकी क्षेत्रों में चैकिंग की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here