Punjab : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने मार्च तक इन 7 ट्रेनों को किया रद्द
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 07:52 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सर्दियों के मौसम में घने कोहरे को देखते रेलवे ने उत्तर भारत में चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, क्योंकि अकसर घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है, तो ट्रेनें अपनी सामान्य गति से यात्रा नहीं कर सकतीं, जिसके चलते रेलवे ने 14 दिसंबर से लेकर मार्च 2025 तक कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। अतः रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है, उनमें :
1 14617-18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस: यह ट्रेन 14 दिसंबर 2024 से 2 मार्च 2025 तक रद्द रहेगी।
2. 14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस: यह ट्रेन 14 दिसंबर 2024 से 24 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी।
3. 14616-15 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस: यह ट्रेन 14 दिसंबर 2024 से 22 मार्च 2025 तक रद्द रहेगी।
4. 14524-23 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस: यह ट्रेन 14 दिसंबर 2024 से 27 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी।
5. 18103-04 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस: यह ट्रेन 14 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी।
6. 12210-09 काठगोदाम-कानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस: यह ट्रेन 14 दिसंबर 2024 से 25 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी।
7. 14003-04 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस: यह ट्रेन 14 दिसंबर 2024 से 1 मार्च 2025 तक रद्द रहेगी।