Punjab में आने वाले 72 घंटे बेहद भारी, मौसम विभाग ने जारी कर दिया यह Update

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 12:00 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के लोगों के लिए अगले 72 घंटे बेहद भारी रहने वाले हैं। दरअसल, मौसम विभाग ने राज्य में अगले 3 दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज पठानकोट, रूपनगर, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर और एस.ए.एस. नगर में बारिश की चेतावनी दी गई है।

वहीं कल यानी 21 जुलाई को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें फरीदकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर और फतेहगढ़ साहिब शामिल हैं।

22 जुलाई को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन तारीखों के दौरान अगर आपका भी कहीं जाने का कार्यक्रम है तो सोच-समझ कर ही घर से निकलें, क्योंकि रास्ते में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बारिश के इस मौसम में काम पर जाने वाले लोग और स्कूल जाने वाले छात्र भी परेशान हो सकते हैं। इसी वजह से मौसम विभाग ने राज्यवासियों को इन दिनों के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News