लगातार बढ़ रहे तापमान से पंजाबियों को मिलेगी राहत, इन दिनों में होगी बारिश
punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 06:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के मौसम को लेकर अपडेट सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और इसके बाद बारिश की संभावना है। बता दें कि 12 से 14 मार्च तक पंजाब के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि 9 मार्च से एक नई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रही है। इसके चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और पंजाब में बारिश हो सकती है। वहीं बीते दिनों से पंजाब के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी और तापमान 30 डिग्री को पार कर जाएगा। इसी बीच नई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here