पंजाब में School भेजने से डर रहे Parents! Auto में Student से शारीरिक संबध बना किया Pregnant और...

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 04:21 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में दिन-प्रतिदिन बेटियों से रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही है। हाल ही में जिला जालंधर में 4 साल की गुड़ियां के साथ पड़ोसी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया तो वहीं पटियाला में स्कूल भेजी बेटी के साथ ऑटो ड्राईवर ने शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती कर दिया। इस घटना के बाद अभिभावक बच्चियों को स्कूल भेजने पर भी डर रहे हैं। 

रोते-रोते पिता को सुनाई दास्तां
पहली घटना जालंधर शिव नगर सोढल एरिया की है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था  कि, बच्ची का पिता बाजार में काम है, उसकी बच्ची भी वहीं पर उसके साथ ही थी। आरोपी युवक भी उसके पास आता-जाता था, इसी बीच उसकी नीयत खराब हो गई और उसने मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया। लड़की ने रोते-रोते अपने पिता को बताया कि कैसे युवक ने उसके साथ गंदी हरकत की। गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक को खंभे से बांधकर उसकी मारपीट की और रोष प्रदर्शन किया।

स्कूल भेजी बेटी की गर्भवती 
उधर, पटियाला में 12 साल की लड़की को स्कूल ले जाने वाले ने आटो चालक ने ही दुष्कर्म का शिकार बना डाला और लड़की ने डर कारण बात छुपाई तो वह गर्भवती हो गई। जब परिवार को पता लगा तो परिवार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई और थाना बख्शीवाला की पुलिस ने इस मामले में सुभम कनोजिया के खिलाफ केस दर्ज करके उसे तुरंत गिरफ्तार लिया है। इस संबंधी थाना बख्शीवाला के एस.एच.ओ. सब इंस्पैक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि पीड़ित की उम्र केवल 12 साल की है और वह शुभम कनोजिया के साथ आटो में सवार होकर स्कूल जाती थी तो 7 अगस्त 2024 को वह लड़की को आटो में बैठा कर खालसा नगर पटियाला के पास किसी सुनसान प्लाट में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और लड़की गर्भवती हो गई। उन्होंनें बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके शुभम कनोजिया को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। उधर, गुस्साएं अभिभावकों का कहना है कि जिन ऑटो रिक्शा में स्कूली बच्चे स्कूल आते जाते हैं वो सुरक्षित नहीं है। अभिभावकों की मांग है कि सेफ ट्रांसपोर्ट पॉलिसी फॉर स्कूल चाइल्ड के मद्देनजर स्कूल बसों के साथ-साथ ऑटो रिक्शा में भी जी.पी.एस. लगना जरूरी है। हालांकि पंजाब भर में दौड़ रहे काफी ऑटो रिक्शा में इन नियमों की खूब अनदेखी की जा रही है। वहीं प्रशासन को इन अपराधों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News