पंजाब में Registry करवाने वालों के लिए बुरी खबर, नई मुसीबत में लोग!

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 10:35 PM (IST)

पंजाब डेस्कः मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों को 4 अप्रैल तक इंतकाल का काम पूरा करने के आदेश माछीवाड़ा साहिब सब तहसील में लागू नहीं हुए।

यहां नायब तहसीलदार के छुट्टी पर होने से सैकड़ों रजिस्ट्रियों के इंतकाल का काम लटका हुआ है। पिछले दिनों राजस्व विभाग के तहसीलदारों की हड़ताल से परेशान मुख्यमंत्री ने कई तहसीलों में रजिस्ट्रियों का काम कानूनगो को सौंप दिया था और बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला कर दिया था।  माछीवाड़ा साहिब उप-तहसील में भी इस समय रजिस्ट्रियों का काम तैनात कानून अधिकारी द्वारा किया जाता है जबकि यहां अतिरिक्त चार्ज नायब तहसीलदार के पास है। उपतहसील में आने वाले लोगों की संपत्ति की रजिस्ट्रियों का कार्य कानूनगो द्वारा जारी रखा जा रहा है पर इंतकाल दर्ज करने का काम समराला में तैनात नायब तहसीलदार के पास है और अतिरिक्त चार्ज माछीवाड़ा सब तहसील के पास है।

नायब तहसीलदार पिछले कई दिनों से छुट्टी पर हैं, जिसके चलते मुख्यमंत्री के चार अप्रैल तक इंतकाल दर्ज करने के आदेश पूरे नहीं हो सके। माछीवाड़ा उप-तहसील में तैनात राजस्व विभाग के पटवारियों के अनुसार उनके द्वारा मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन  करते हुए 300 से अधिक इंतकाल दर्ज किए जा चुके है और कोई भी काम बकाया नहीं छोड़ा गया पर अब नायब तहसीलदार के आने के बाद ही इंतकाल का काम सिरे चढ़ सकेगा क्योंकि कई व्यक्तियों ने रजिस्ट्री के बाद  कब्जा लेना होता है या नक्शा पास कराना है लेकिन नायब तहसीलदार के छुट्टी पर होने के कारण यह काम लटका हुआ है। लोगों की मांग है कि यदि यहां तैनात नायब तहसीलदार छुट्टी पर हैं तो उनके स्थान पर किसी अन्य की नियुक्ति की व्यवस्था की जाए ताकि लंबित इंतकालों को पूरा किया जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News