पंजाब में Registry करवाने वाले ध्यान दें, सामने आई बड़ी Update
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 03:51 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की गई जंग ने अब नया रूप धारण कर लिया है, जिसके तहत डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल द्वारा आज जारी 2 अलग-अलग आदेशों के मुताबिक जालंधर में 5 कानूनगो को सुपर पावर देकर सब रजिस्ट्रार बनाते हुए प्रॉपर्टी डॉक्यूमैंट की रजिस्ट्रेशन करने के अधिकार दिए गए है, जबकि जिला में तैनात 13 नायब तहसीलदारों को पावर लैस करते हुए उन्हें केवल मैरिज, जाति, इंकम जैसे सर्टीफिकेट व एफिडेविट को अरैस्ट करने जैसे कामों तक सीमित करके रख दिया है।
डिप्टी कमिश्नर ने आज सुबह एक आदेश जारी करके सभी को अचंभित कर दिया जिसमें डिप्टी कमिश्नर ने जिला के 5 कानूनगो को सब रजिस्ट्रार का प्रभार सौंपते हुए उन्हें रजिस्ट्रियां करने का अधिकार सौंप दिया। उक्त आदेश जारी होते ही विभाग ने संबंधित कानूनगों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने को लेकर आई.डी. जनरेट की, जिसके बाद सभी कानूनगो ने अपने संबंधित तहसील में दिनभर रजिस्ट्रियों का काम निपटाया। डिप्टी कमिश्नर ने मनमोहन सिंह (कानूनगो फोलदिवाल) को सब रजिस्ट्रार जालंधर-1. अवनिन्दर सिंह (कार्यालय कानूनगो जालंधर-1) को सब रजिस्ट्रार जालंधर-2, हुसन लाल (कानूनगो नकोदर) को सब रजिस्ट्रार नकोदर, नरेश कुमार (कानूगो वरियाणा) को सब रजिस्ट्रार फिल्लौर, वरिंदर कुमार (कार्यालय कानूनगो शाहकोट) को सब रजिस्ट्रार शाहकोट तैनात किया है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब सरकार द्वारा गत दिन रैवेन्यू अधिकारियों के किए तबादलों में जिला में 13 नायब तहसीलदारों को नियुक्त किया है। उक्त 13 में से 12 नायब तहसीलदार आज डिप्टी कमिश्नर के समक्ष हाजिरी लगाने के बाद उम्मीद लगाए बैठे थे कि उन्हें जिला की तहसीलों व सब तहसीलों का कार्यभार सौंप रजिस्ट्रियां करने को अधिकृत कर दिया जाएगा पर दोपहर बाद डिप्टी कमिश्नर ने एक अन्य आदेश जारी करके नया धमाका कर दिया, जिसमें सभी नायब तहसीलदारों को तहसीलों व सब तहसीलों में तैनात तो कर दिया परंतु उक्त नायब तहसीलदारों को पावर लैस करके केवल मैरिज, जाति, इंकम व अन्य सर्टिफिकेट व एफिडेविट अटैस्ट करने जैसे विभागीय काम निपटाने तक सीमित कर दिया। इसके बाद हैरान-परेशान नायब तहसीलदार अपने जूनियर कानूनगो के पीछे व बगल की कुर्सियों पर बैठ डॉक्यूमैंट अटैस्ट करने का काम निपटाते दिखे। इन आदेशों के बाद अगर डिप्टी कमिश्नर ने कोई नए आदेश जारी न किए तो 2 दिनों के सरकारी अवकाश के बाद भी कानूनगो सुपर पावर और नायब तहसीलदार पावर लैस होकर काम करते नजर आएंगे। पुष्ट सूत्रों की मानें तो नायब तहसीलदारों के साथ ऐसा विभागीय व्यवहार भी मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप ही किया जा रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म कर लोगों को राहत प्रदान करने की ठान ली है।
इन 13 नायब तहसीलदारों को इन तहसीलों व सब तहसीलों में मिली पोस्टिंग
डिप्टी कमिश्नर द्वारा बाद दोपहर जारी किए आदेशों में 13 नायब तहसीलदारों को जिन तहसीलों व सब तहसीलों में पोस्टिंग मिली है उनमें ...
1. विपन कुमार को जालंधर-1
2. जगतार सिंह को जालंधर-2
3. जसविंदर सिंह को करतारपुर (तहसील जालंधर-2)
4. बलजोत सिंह को आदमपुर
5. जसपाल सिंह को भोगपुर (तहसील आदमपुर)
6. दमनबीर सिंह को फिल्लौर
7. रवनीत कौर को नूरमहल (तहसील फिल्लौर)
8. गुरसिमरन जीत सिंह को गोराया (तहसील फिल्लौर)
9. मनदीप सिंह को नकोदर
10 अर्शप्रीत कौर को मेहतपुर (तहसील नकोदर)
11. सलोचना देवी को शाहकोट
12. अंग्रेज सिंह को लोहिया (तहसील शाहकोट)
13. गुरमन गोल्डी को एस.एल.ए.सी तैनात किया गया है।
सब रजिस्ट्रार-1 में 106 और सब रजिस्ट्रार-2 में 75 डॉक्यूमेंट को मिली अप्रूवल
डिप्टी कमिश्नर के आदेशों के तुरंत बाद एक्टिव हुए कानूनगो ने सब रजिस्ट्रार का कामकाज संभाल लिया। आज सब रजिस्ट्रार जालंधर-1 कार्यालय में 118 लोगों ने ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले रखी थी जिनमें से प्रॉपर्टी संबंधी 106 डॉक्यूमैंट को अप्रूवल दी गई। जबकि सब रजिस्ट्रार-2 कार्यालय में 88 लोगों ने ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट ले रखी थी, जिनमें से 75 रजिस्ट्रियां, पावर आफ अटार्नी, वसीयत व अन्य डाक्यूमैंट को अप्रूवल दी गई। कानूनगो सब रजिस्ट्रार का काम संभालने के दौरान हरेक दस्तावेज को खासी बारीकी से नाप तोल रहे थे। माना जा रहा है कि सब रजिस्ट्रार-1 और सब रजिस्ट्रार-2 में क्रमशः जिन 12 व 13 डॉक्यूमैंट को अप्रूवल नही मिल पाई है, उन डाक्यूमैंट में संलग्न दस्तावेजों को लेकर कानूनगो संतुष्ट नहीं थे, इस कारण उन्हें आवेदक को बिना अप्रूवल दिए वापस कर दिया अथवा अपॉइंटमेंट लेने वाले आवेदक किन्ही कारणवश अप्रूवल लेने ही नहीं पंहुचें।
कानूनगो के काम कौन निपटाएंगा, बना संशय
डिप्टी कमिश्नर के आदेशों के बाद पांचो कानूनगो ने सब रजिस्ट्रार का दायित्व संभाल लिया है और अगले आदेशों तक उक्त सबी कानूनगो ही दिन भर रजिस्ट्रियों का काम निपटाएंगे। परंतु इन कानूनगो द्वारा किए जाने वाले विभागीय कामों जिनमें निशानदेही, इंतकाल जैसे कामों को लेकर संशय बन गया है कि आकिर उन कामों को कौन करेगा। कानूनगो के रजिस्ट्रियों के काम में बिजी रहने के कारण बाकी कामों की पेंडेंसी भी बढ़ जाएगी जिससे लोगों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। अब माना जा रहा है कि डिप्टी कमिश्नर अगले दिनों में कानूनगों को लेकर भी नियुक्तियों व तबादलों को लेकर नए आदेश जारी कर सकते हैं।