Punjab : रिटायर्ड पटवारी व फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, लाखों रुपए की हेराफेरी के आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 12:38 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_18_491321149arrested4.jpg)
खन्ना : खन्ना में नहरी विभाग के रिटायर्ड पटवारी और फर्जी पत्रकार जसविंदर सिंह रियाड़ निवासी न्यू मॉडल टाउन चूना भट्ठी वाली गली अमलोह रोड खन्ना को आज धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार कर लिया। सिटी थाना के सब इंस्पैक्टर चरणजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने उसे गिरफ्तार किया। इस केस में आरोपी को जिला सैशन अदालत से बड़ा झटका लगने के बाद माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से भी मुंह की खानी पड़ी थी।
अग्रिम जमानत पर सुनवाई के दौरान माननीय अदालत ने रियाड़ की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। जिसके बाद वह पुलिस से बचता आ रहा था। बता दें कि पहले माननीय जिला सैशन अदालत ने उसे अग्रिम जमानत दी थी। लेकिन दोनों पक्षों में हुई बहस के उपरांत माननीय जज ने अग्रिम जमानत को खारिज करते हुए पुलिस को उसे गिरफ्तार करने संबंधी निर्देश जारी किए थे। गौरतलब है कि जसविंदर सिंह रियाड़ खिलाफ कुछ समय पहले 2 लाख रुपए की हेरा-फेरी का केस दर्ज किया था। जसविंदर सिंह ने अपने पिता के 2 नाम प्रयोग में लाकर एक नाम से सरकारी नौकरी की।
दूसरे से लाल कार्ड बनाकर सरकारी लाभ लिए। सरकार से 2 लाख की ग्रांट ली थी। यह कार्रवाई भी दलजीत कौर की शिकायत पर हुई थी। जसविंदर सिंह ने 1 नवंबर 2023 से पत्रकारिता शुरू की। इससे पहले वह पत्रकारिता नहीं करता था। शिकायतकर्ता दलजीत कौर ने वर्ष 2014 से लेकर 2023 तक की जसविंदर सिंह की खबरों की कटिंग, वीडियो क्लिप आदि दस्तावेज सबूत के तौर पर पेश किए थे।