पंजाब रेवेन्यू एसोसिएशन ने खत्म की हड़ताल, कल से रूटीन की तरह होंगे काम

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 06:36 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): पंजाब रेवेन्यू एसोसिएशन की तरफ से अपनी मांगों को लेकर पंजाब भर में सब रजिस्ट्रार कार्यालयों  व सब तहसीलों में पिछले 3 दिनों से चल रही हड़ताल आज खत्म कर दी गई है। अब कल 6 मई से रूटीन की तरह प्रॉपर्टी संबंधी रजिस्ट्री वसीयत, पावर ऑफ अटॉर्नी सहित सभी दस्तावेजों को मंजूरी देने का काम शुरू किया जाएगा । 

आपको बता दें कि पंजाब  रेवेन्यू एसोसिएशन की तरफ से 3 मई से 7 मई तक की हड़ताल का ऐलान किया गया था। स हड़ताल के चलते जिले के सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में प्रॉपर्टी संबंधी रजिस्ट्रीयों व अन्य दस्तावेजों को काम पूरी तरह से ठप हो गया था। इतना ही नहीं डीसी ऑफिस के क्लैरिकल स्टाफ ने भी हड़ताल को समर्थन देते हुए कामकाज बंद कर दिया था।   

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak