करतारपुर कॉरीडोर जाने वाले यात्रियों के लिए पंजाब रोडवेज ने शुरू की बस सेवा

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 09:42 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): पंजाब सरकार ने डेरा बाबा नानक बस स्टैंड से करतारपुर कॉरीडोर के प्रवेश स्थान तक बस सेवा की शुरूआत की है। ट्रांसपोर्ट मंत्री रजिया सुल्ताना ने बताया कि श्री करतारपुर साहिब कॉरीडोर के लिए 23 नवम्बर से एक बस का संचालन शुरू हो गया है। यह बस डेरा बाबा नानक बस स्टैंड से सुबह 8.45 बजे चलेगी और 9 बजे करतारपुर साहिब कॉरीडोर पहुंचेगी। इसी तरह शाम को 5.15 बजे एक बस कॉरीडोर से बस स्टैंड डेरा बाबा नानक तक संगत को ले जाने के लिए चलाई जाएगी। 

Edited By

Sunita sarangal