पंजाब रोडवेज का सब-इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 06:46 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब रोडवेज फिरोजपुर के डिपो में तैनात सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है। राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि फिरोजपुर डिपो में तैनात क्लर्क गुरमेज सिंह को शिकायतकत्र्ता गुरचरन सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। गुरचरन रोडवेज के फिरोजपुर डिपो में कंडक्टर है। 

शिकायतकत्र्ता ने ब्यूरो को बताया कि उक्त इंस्पेक्टर डीजल पंप की चैकिंग के बाद उसे मुअत्तल होने से बचाने और उसकी बदली कराने के बदले 16 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। लेकिन सौदा 10 हजार रुपए में तय हुआ। ब्यूरो की टीम ने उक्त सब इंस्पेक्टर को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत ब्यूरो के थाना फिरोजपुर में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
 

Vaneet