दिल्ली एयरपोर्ट के लिए आज से चलेंगी सरकारी बसें, एक दिन में करेगी इतनी कमाई

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 01:25 PM (IST)

जालंधर(राहुल काला): पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वॉल्वो बस सेवा आज से सरकार की ओर से शुरू की जा रही है। इसे हरी झंडी देने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली सी.एम. अरविंद केजरीवाल जालंधर बस स्टैंड पर पहुंच रहे हैं। जालंधर डिपो में 7 वोल्वो बसें हैं और एक बस की कीमत करीब सवा करोड़ रुपए है। पनबस डिपो के अधिकारियों के मुताबिक जालंधर से दिल्ली जाने वाली एक बस एक चक्कर में एक लाख रुपए कमाती है। इसके तहत जालंधर डिपो में सात बसें हैं इसलिए एक दिन में सात लाख रुपए कमाने का अनुमान है।

PunjabKesari

पनबस के अधिकारियों के मुताबिक पहले ही दिन उनकी सारी बसें बुक हो चुकी हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए यात्रियों ने पहले ही ऑनलाइन बुकिंग कर ली है। जब दिल्ली एयरपोर्ट का सफर पहले सरकारी बसों के लिए बंद था, तब जालंधर डिपो महीने में करीब 1.5 करोड़ रुपए कमाता था। राजनीति का शिकार होने के बाद सरकारी वॉल्वो बसें एयरपोर्ट पर नहीं जा रही थीं। लॉकडाउन के चलते पंजाब में सरकारी वॉल्वो बसें भी बंद हो गई थीं, जिससे रोडवेज घाटे में चल रहा था। 

अब आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा की गई पहल से उम्मीद है कि पंजाब रोडवेज का बजट जरूर बढ़ेगा। जालंधर डिपो के निर्माण के लिए सात बसें पूरी तरह से तैयार हैं। दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए एक बस की रिपेयर में लगभग 25-30 हजार रुपए का खर्च आया है। ए.सी. सर्विस, लाइटें, सीट कवर, पर्दे सभी रेनोवेट किए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News