पंजाबी अभिनेता के Showroom में चौंका देने वाली घटना, हक्के-बक्के रह गए लोग...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 08:45 AM (IST)

मोहाली: मोहाली में पंजाबी अभिनेता कुलजिंदर सिद्धू के ज्वेलरी शोरूम में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने उस तिजोरी को निशाना बनाया, जिसे कोई आम व्यक्ति खोल भी नहीं सकता।

PunjabKesari

अभिनेता के भाई विक्रम सिद्धू के अनुसार, शनिवार रात रोज़ की तरह स्टोर बंद किया गया था। लेकिन सोमवार, 3 नवंबर की सुबह जब स्टोर खोला गया, तो मुख्य गेट का ताला गायब मिला। अंदर जाकर देखा गया कि स्टोर रूम का दरवाजा खुला था, बक्से टूटे पड़े थे और उनमें रखे हीरे व सोने के गहने गायब थे। इसके अलावा नकदी भी चोरी हो चुकी थी। विक्रम सिद्धू ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार करीब 2 करोड़ रुपए के गहने चोरी हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्टोर रूम को तोड़ा नहीं गया बल्कि किसी ने उसे बड़ी सफाई से खोला है, जिससे लगता है कि यह किसी प्रोफेशनल गिरोह का काम है।

चोर जाते समय सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर मशीन भी अपने साथ ले गए। इस घटना को अभिनेता कुलजिंदर सिद्धू के परिवार ने बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना बताया। परिवार का कहना है कि कोई भी सुरक्षा व्यवस्था चोरों को रोक नहीं सकी। उधर, चोरी की सूचना मिलते ही आईटी सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी सतविंदर सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 305(ए) और 331(4) बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News