पंजाब में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 10:49 AM (IST)

फगवाड़ा : जिला कपूरथला के एस.एस.पी. गौरव तूरा के नेतृत्व में फगवाड़ा पुलिस ने एस.पी. रुपिंदर कौर भट्टी के प्रयासों से इलाके में सक्रिय शातिर लुटेरा गैंग के 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके हवाले से वारदात के समय प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल आदि बरामद करने की सूचना मिली है।

थाना सिटी में पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए एस.एच.ओ. सिटी अमनदीप कुमार ने बताया कि 31 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवानी अरोड़ा पुत्री रमेश कुमार अरोड़ा वासी गली नंबर 3 ए खालसा इंकलेव बाबा गद्दिया जब अपनी माता के साथ घर के बाहर बैठी हुई थी तब मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए लुटेरों ने इनसे लूटपाट कर सोने की चेन लूटी थी।

वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम देने के बाद आरोपी लुटेरे मौके से फरार हो गए थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि उक्त वारदात को अमित अरोड़ा पुत्र जगनमोहन अरोड़ा वासी विज नगर होशियारपुर रोड जालंधर, भुपिन्द्र सिंह उर्फ बबलू पुत्र गुरदेव सिंह वासी पंजाबी बाग पठानकोट रोड जालंधर और विक्रम वर्मा पुत्र नीम बहादुर वासी गदालीपुर इंडस्ट्री टाऊन थाना डिवीजन नंबर 8 जिला जालंधर ने अंजाम दिया हैं। पुलिस ने तीनों आरोपी लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके हवाले से वारदात के समय प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है।

लुटेरों ने जिसको बिक्री की सोने की चेन वह भी पुलिस केस में किया जा रहा नामजद,होगी जल्द गिफ्तारी -पुलिस

एस.एच.ओ. सिटी अमनदीप कुमार ने बताया कि आरोपी लुटेरों ने महिलाओं से लूटी गई सोने की चेन को जालंधर के ज्यूलैर रमेश कुमार वासी मॉडल टाऊन को बिक्री किया था जिसे अब उक्त लूटकांड में नामजद कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें पुलिस के अनुसार जो भी व्यक्ति बिना सबूत के अथवा सबकुछ जानते हुए चोरी अथवा लूट का सामान खरीदता है वह भी उतना ही गुनाहगार हो जितना उक्त वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे हैं।

समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपी लुटेरों से सख्तीं से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार मामले में शामिल सोने की चेन खरीदने वाले आरोपी रमेश कुमार की तलाश में पुलिस टीमें निरंतर छापेमारी कर रही है। पुलिस जांच का दौर जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News