आज पेश होगा पंजाब का Budget, राज्य की इंडस्ट्री को सरकार से कई उम्मीदें

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 09:19 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार की तरफ से 8 मार्च यानी कि आज साल 2021 -22 का आम बजट पेश किया जाएगा। विधानसभा में यह बजट वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल पेश करेंगे। कैप्टन अमरेंद्र सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी बजट होगा। इस बजट दौरान वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के लिए सबसे बड़ी चुनौती जनता का भरोसा कायम करना होगा।

यह ख़ास कर इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि पिछले चुनावों में किए गए वायदों को न पूरा करने के आरोप सरकार पर लगाए जा रहे हैं। एक तरफ़ कांग्रेस सरकार साल 2017 में किए गए अपने वायदों को न पूरा करने संबंधित घिरी हुई है, वहीं मनप्रीत बादल पर भी यह आरोप लग रहे हैं कि वह जो बजट बनाते हैं, उतना ख़र्च नहीं करते।गत समय दौरान राज्य में कोरोना काल के चलते फ़ैक्टरियां बंद रही और इंडस्ट्री का भी काफ़ी नुक्सान हुआ। इसलिए बजट दौरान पंजाब की इंडस्ट्री को सरकार से काफी उम्मीदें हैं। इंडस्ट्री चाहती है कि सरकार इसके लिए कोई न कोई राहत पैकेज उन्हें दे। बता दें कि यह बजट पहले 5 मार्च को पेश किया जाना था लेकिन इसके बाद बजट पेश करने की तारीख़ 8 मार्च रखी गई। 


 

Content Writer

Vatika