पंजाब की केंद्रीय जेल फिर सुर्खियों में, तलाशी के दौरान अधिकारियों के उड़े होश
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 03:46 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_20_02_564511856jails.jpg)
फिरोजपुर (परमजीत सोढी): केन्द्रीय जेल में बीते दिन तलाशी के दौरान नशीले कैप्सूल बिना मार्का, चार्जर वायर, चार्जर अडाप्टर, तंबाकू की पूड़ियां और मोबाइल फोन बरामद किए है। इस संबंध में पुलिस ने जेल अधिकारियों के बयान पर थाना सिटी फिरोजपुर में 4 हवालातियों, 1 कैदी व अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामले दर्ज किए है।
जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के सब इंस्पैक्टर स्वर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए पत्र में केन्द्रीय जेल फिरोजपुर के सुपरिडैंट ने बताया कि बीते दिन गुप्त सूचना के अधार पर उन्होंने जेल में तलाशी अभियान चलाकर 954 नशीली कैप्सूल बिना मार्का, 10 चार्जर वायर, 3 चार्जर अडाप्टर, 16 पूड़ियां जर्दा तंबाकू बरामद किए है। इसके अलावा एक अन्य मामले संबंधी जेल अधिकारी ने बताया कि बीते दिन उन्होंने जेल में तलाशी के दौरान गुरमनप्रीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह वासी महातम नगर ढोला भैणी सदर फाजिल्का, हवालाती जसविन्द्र सिंह पुत्र सोना सिंह उर्फ सोनू बस्ती कुम्हारा वाली जलालाबाद, कैदी सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुखा पुत्र हरकृष्ण लाल वासी मोहनके हिठाड़, हवालाती राजा उर्फ लाडी पुत्र रोशन वासी बस्ती गुरु कर्म सिंह वार्ड नंबर 8 गुरुहरसहाय, फिरोजपुर व हवालाती देवी लाल पुत्र मदना राम वासी काश्ती थाना खेडपा जोधपुर राजस्थान से 6 मोबाइल फोन बरामद किए है। मामलो की जांच कर रहे स्वर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलों में आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here