Punjab की Central Jail फिर चर्चा में, सर्च अभियान में हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2024 - 03:03 PM (IST)

फिरोजपुर: मोबाइल फोन और नशीली पदार्थों की रिकवरी को लेकर फिरोजपुर की केंद्रीय जेल पिछले काफी समय से चर्चा में चली आ रही है। सहायक सुपरिटैंडेंट जसवीर सिंह और सुखजिंदर सिंह के नेतृत्व में जेल प्रशासन द्वारा तलाशी अभियान चलाते हुए 5 और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जिसे लेकर जेल अधिकारियों द्वारा भेजी गई लिखित जानकारी के आधार पर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने हवालाती मलकीयत सिंह उर्फ कीरत, हवालाती शुभम, कैदी गुरुशेर सिंह और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।

यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. गुरमेल सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान बैरक नंबर 11 में से हवालाती मलकीयत सिंह से सिम कार्ड के साथ एक नोकिया की-पैड मोबाइल फोन और 2 बिना सिम कार्ड के लावारिस हालत में नोकिया और हीरो की-पैड मोबाइल फोन बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा नई बैरक नंबर 3 की तलाशी लेने पर कैदी गुरुशेर सिंह से बिना सिम कार्ड के एक नोकिया की-पैड मोबाइल फोन और बी क्लास चक्कियों की तलाशी लेने पर हवालाती शुभम से एक बिना सिम कार्ड के नोकिया की-पैड मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Content Editor

Neetu Bala