पंजाब की बेटी ने देश का नाम किया रौशन, जीता यह खिताब

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 06:59 PM (IST)

बठिंडा : बठिंडा की बेटी हरनवदीप कौर ने एशियन एयरगन चैंपियनशिप-2022 में भारत की झोली में गोल्ड मैडल डाला है। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल प्राप्त कर एशियन चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह बनाई थी। अब कोरिया में आयोजित एशियन एयरगन चैंपियनशिप-2022 में उन्होंने गोल्ड मैडल जीत कर अकेले बठिंडा का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया है। इस चैंपियनशिप में एशियन देशों से 20 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था। 10 मीटर केटेगिरी में उन्होंने सभी देशों को हरा कर भारत के लिए गोल्ड मैडल जीता है।
            
सरकारी अध्यापक नवतेज खोखर व पंजाब पब्लिक नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल मनदीप कौर की बेटी हरनवदीप ने कोरिया में आयोजित एशियन एयरगन चैंपियनशिप-2022 में 1, मीटर एयर पिस्टल यूथ टीम में कोरिया की टीम को फाइनल में हरा कर 10-16 के अंतर से जीत दर्ज करा कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। हरनवदीप ने इस प्राप्ति के लिए जहां अपने पिता नवतेज खोखर व माता मनदीप कौर खोखर को श्रेय दिया है, वहीं कालेज के डायरेक्टर डा. जी.एस. नागपाल व डा. एच.के. नागपाल के सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया। डा. जी.एस. नागपाल ने इस प्राप्ति पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि हरनवदीप ने अपने कालेज का नाम पूरे एशिया में रौशन किया है। हरनवदीप की माता मनदीप कौर खोखर ने कहा कि हरनवदीप की मेहनत रंग लाई है और उनको पूर्ण उम्मीद है कि वह ओलंपिक्स में भी जीत का परचम लहराएगी। सरकारी स्कूल बंगी कलां में से बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाली हरनव इस समय पंजाब पब्लिक नर्सिंग कालेज में बी.एससी. नर्सिंग कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor