पंजाब से पहली जोड़ी चढ़ेगी संसद की सीढिय़ां

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 10:36 AM (IST)

लुधियाना: पंजाब के इतिहास में यह पहला मौका होगा कि किसी राजसी परिवार के वारिस पति-पत्नी दोनों देश की सबसे बड़ी संसद लोक सभा में सांसद बन कर उसकी सीढिय़ा चढ़े होंगे।


यह सौभाग्य शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल व उनकी पत्नी बीबी हरसिमरत कौर बादल को मिलेगा। जो 30 मई को लोकसभा की सीढिय़ा चढ़ेंगे। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी महारानी परनीत कौर को 2014 में एक साथ अमृतसर व पटियाला से चुनाव लडऩे का मौका मिला था पर महारानी पटियाले से चुनाव हार गई थीं।


पड़ोसी राज्य हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह और पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी महारानी परनीत कौर मैंबर लोक सभा जरूर रहे हैं और आज भी हैं, पर बादल परिवार की राजसी जोड़ी को एक साथ मौका मिला है। पंजाब से बहू-ससुर भी मैंबर पार्लियामैंट एक साथ रहे चुके हैं।  

Vatika