जरूरी खबरः इस तारीख से बंद रहेगी पंजाब की अनाज मंडियां, जानें क्या है कारण

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 03:55 PM (IST)

खन्ना (सुखविन्दर कौर, कमल): केंद्र और पंजाब सरकार के फैसलों के खिलाफ राज्य भर के आढ़तियों की तरफ से 10 मार्च से अनिश्चित समय के लिए पंजाब की सभी अनाज मंडियों को पूर्ण तौर पर बंद करके रोष प्रकट करने का फैसला किया गया है। इस ऐलान का खन्ना मंडी में आढ़ती एसोसीएशन पंजाब के प्रधान रविंद्र सिंह चीमा ने आढ़तियों के साथ मीटिंग करने के बाद किया।

PunjabKesari

प्रैस को संबोधन करते हुए चीमा ने कहा कि किसानी संघर्ष में आढ़तियों की शमुलियत कर केंद्र सरकार की तरफ से फसलों की अदायगी और जमीन की जमा-बंदियों को लेकर खरीद करने का फरमान जारी किया गया है। पंजाब सरकार ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले पर मोहर लगाते केंद्र सरकार को भरोसा दिया है कि गेहूं की इस फसल पर केंद्र के आदेश लागू किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पिछले 3 सीजनों से आढ़तियों की लगभग डेढ़ सौ करोड़ आढ़त और 50 करोड़ मजदूरी रोक कर बैठी है, जिसे लेने के लिए जब भी आढ़ती खुराक मंत्री को मिलते हैं तो आढ़तियों की बेइज़्ज़ती की जाती है। अब आर. टी. आई. के द्वारा के लिए सूचना ने पंजाब सरकार का झूठ नंगा कर दिया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News