पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, Medical विभाग में निकाली बंपर भर्तियां

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 05:59 PM (IST)

पंजाब डैस्क :   राज्य में मैडीकल क्षेत्र से संबंधित पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान सामने आया है। बताया जा रहा है कि राज्य की मान सरकार सेहत विभाग में 822 पदों को भरने जा रही है,  जिसके  तहत 13 स्पोर्ट्स इंजरी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती होगी तो वहीं इसके साथ-साथ  97 रैजीडैंट डाक्टरों की भर्ती को भी मंजूरी प्रदान की गई है। पंजाब कैबिनेट की चंडीगढ़ में  आज हुई अहम बैठक में उक्त बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें कि दिल्ली चुनावों के बाद पंजाब सी.एम. भगवंत मान ने आज के दिन पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें उक्त बड़े फैसले को मंजूरी दी गई है। वहीं इसके साथ-साथ अन्य फैसलों को भी बैठक में मंजूरी दी गई है, जोकि निम्न लिखित हैं

1  पुडा के डिफाल्टरों के लिए  बड़ी योजना
2  दो  हजार  PTI टीचरों की होगी भर्ती
3  पंजाब के मैडिकल क्षेत्र में डॉक्टरों को बड़ी राहत,  वेतन  में वृद्धि
4 NRI मामलों को देखने के लिए 6 स्पैशल अदालतों को मंजूरी
5 पंजाब के अंदर 13 स्पोर्ट्स इंजरी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की  भर्ती
6 बठिंडा थर्मल  प्लांट की  जमीन बिजली बोर्ड को दी  जाएगी। 
7. चौंकीदारों  के भत्ते  का  इजाफा
8.पैंशन भत्ता 8 हजार से 10 हजार किया 
9. एसिड अटैक पीड़ितों  को 10 हजार मिलेगी पैंशन
10 सरकार ने दी 97 रैजीडैंट डाक्टर की भर्ती को मंजूरी 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News