पंजाब के IAS पति -पत्नी को ''कोरोना'', इस मंत्री ने ख़ुद को किया क्वारंटाइन

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 01:57 PM (IST)

चंडीगढ़ (हितेश): पंजाब में कोरोना वायरस का परोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब के बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट रोज़मर्रा पॉजिटिव आ रही है। अब आईएएस विपुल उज्जवल और उनकी पत्नी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। विपुल पंजाब के ग्रामीण विकास विभाग के डायरैक्टर हैं, जबकि उनकी पत्नी सोनाली गिरी रोपड़ की डिप्टी कमिशनर है।

दोनों पति -पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। विपुल उज्जवल 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने यूपीएससी सिवल सर्विसिज की परीक्षा में 14 रैंक हासिल किया था, जबकि उन की पत्नी सोनाली ने 42 रैक हासिल किया था।

कैबनिट मंत्री बाजवा का होगा टैस्ट
दोनों पति -पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा की चिंता भी बढ़ गई है क्योंकि उन्होंने बीते दिन ही विपुल उज्जवल के साथ एक मीटिंग में हिस्सा लिया था। बताया जा रहा है कि इसके बाद मंत्री बाजवा ने ख़ुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है और अब कोरोना टेस्ट भी करवा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News