हड़ताल के बावजूद खुला पंजाब का यह पैट्रोल पंप, लगी वाहनों की लाइन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 11:10 AM (IST)

मोगा: अपनी मांगों को लेकर पेट्रोल पंप डीलरों की तरफ से 29 जुलाई को की जा रही हड़ताल के कारण राज्य में लगभग सभी पंप बंद हैं, लेकिन मोगा में एक पंप खुला है, जहां तेल भरवाने के लिए वाहनों की लम्बी कतारें लगीं हुई हैं। पंप खुलने से पेट्रोल पंप यूनियन की तरफ से सभी पंप बंद रखने के दावे पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है। 

बता दें कि डीलरों द्वारा की गई हड़ताल पंजाब में तेल की कीमतों और पड़ोसी राज्यों हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ राज्यों के मुकाबले वैट (टैकस) कहीं ज़्यादा होने के मुद्दे को लेकर कैप्टन सरकार के खिलाफ है।
 

Vatika