PSEB को चाइल्ड राइट कमीशन का आदेश-माप लेकर सिलाई जाए बच्चों की वर्दी

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 08:29 AM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): पंजाब के सरकारी स्कूलों में गरीब स्टूडैंट्स को गत वर्ष दी सर्दियों की वर्दी के उलटे-सीधे साइज को लेकर हाईकोर्ट तक पहुंचे मामले के बाद अब पंजाब चाइल्ड राइट प्रोटैक्शन कमीशन ने भी शिकायत पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड को निर्देश जारी किए हैं कि भविष्य में ऐसी चूक न हो। बच्चों के नाप लेकर वर्दी सिलाई जाए।

अन्य शिकायत पर कमीशन ने संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए कि प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए कमरों का बंदोबस्त किया जाए ताकि बच्चे छत तले बैठकर हर मौसम में शिक्षा ग्रहण कर सकें। एडवोकेट एच.सी. अरोड़ा ने दोनों शिकायतें कमीशन में की थीं और मांग की थी कि वर्दियों के वितरण में हो रही अनियमितताओं को न दोहराया जाए, यह सुनिश्चित किया जाए।

कमीशन को सुनवाई के वक्त सरकार के काऊंसिल ने बताया कि शिक्षा सचिव खुद मामले को लेकर गंभीर हैं जिन्होंने एक दिन पहले ही अधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त खामियों को एक सप्ताह के भीतर दूर करने को कहा है।

swetha