पंजाब बोर्ड की आज होने वाली अनुपूरक परीक्षा एक बार फिर रद्द

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 08:43 AM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पंजाब सरकार की ओर से कल 23 अगस्त की की गई छुट्टी के मद्देनजर कल को होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा एक बार फिर रद्द कर दी है। शिक्षा बोर्ड की चल रही अनुपूरक परीक्षाओं के दौरान 13 अगस्त को पंजाब बंद होने के कारण बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी।

13 अगस्त को 10वीं कक्षा विज्ञान और 12वीं कक्षा के राजनीति शास्त्र, भौतिक विज्ञान और बिजनैस स्टडी विषयों की परीक्षाए होनी थी। शिक्षा बोर्ड ने यह परीक्षाएं अब कल 23 अगस्त को आयोजित करनी थी और लेकिन पंजाब सरकार की ओर से जन्माष्टमी पर 23 अगस्त की छुट्टी के बाद शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाएं एक बार फिर रद्द कर दी हैं। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मनोहरकांत कलोहिया ने बताया कि अब यह परीक्षा पहले से निर्धारित परीक्षा केंद्रों में 27 अगस्त को सुबह 11 से 2:15 तक होगी। उन्होंने बताया कि यह सूचना बोर्ड की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News