पंजाब के इन Students को Board देगा ज्यादा Marks, आ गई बड़ी खबर
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 03:51 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के स्कूलों में खेलों को उत्साहित करने के लिए डायरेक्टर स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब ने एक अहम फैसला लिया है।
विभाग ने 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के उन विद्यार्थियों को अधिक अंक देने का ऐलान किया है, जिन्होंने साल 2024-25 में 68वीं इंटर-जिला स्कूल खेल और स्टेट स्तर में जीत हासिल की है। इस संबंधित जारी पत्र में बताया गया है कि खेल संचालन नीति 2013 के अनुसार यह फैसला लिया गया है। इसके साथ विद्यार्थियों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए उत्साह मिलेगा और वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
वहीं विजेता खिलाड़ी की सूचना Sports Marks Entry पोर्टल पर ऑनलाइन भरी जाएगी। यह पोर्टल वहीं है, जिस पर अध्यापकों की पेपरों में ड्यूटियां लगाई जाती है। इस पोर्टल पर Students के अधिक खेल Marks की सूचना भी मिलती है। साथ ही डॉयरेक्टर स्कूल शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट कहा है कि अगर कोई विजेता खिलाड़ी अधिक खेल अंक का लाभ नहीं ले पाता तो इसकी पूरी जिम्मेवारी संबंधित जिला शिक्षा अफसर की होगी।