पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के Students के Exams को लेकर बड़ी खबर, पढ़ें...
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 12:44 PM (IST)

मोहाली (नियामियां) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली पंजाबी अतिरिक्त विषय की वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही की परीक्षा 29 तथा 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा फॉर्म बोर्ड की वैबसाइट से अपलोड करने की तिथि 1 जुलाई थी, जबकि परीक्षा फॉर्म तथा फीस भरने की अंतिम तिथि 18 जुलाई निर्धारित की गई है। परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई तथा रोल नंबर शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने की तिथि 22 जुलाई होगी।
परीक्षा फार्म जमा करवाते समय संबंधित परीक्षार्थी अपने 10वीं पास करने के वास्तविक सर्टिफिकेट, फोटो पहचान पत्र तथा उनकी अटेस्टेड फोटो कॉपियां अपने साथ लेकर आएं। निर्धारित तिथि तक परीक्षा फार्म के अटेस्टेड हार्ड कॉपी, 10वीं पास के सर्टिफिकेट की अटेस्टेड कापी तथा आधार कार्ड शिक्षा बोर्ड के मुख्य दफ्तर में जमा करवाने जरूरी हैं।