पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किए पांचवी कक्षा का नतीजे

punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 07:57 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पांचवी कक्षा के चार विषयों की ली गई वार्षिक परीक्षा के आधार पर नतीजा तैयार कर आज ऐलान दिया है। यह नतीजा शिक्षा बोर्ड की वैबसाईट पर कल 25 मई को सुबह 9 बजे से उपलब्ध होगा। आज ज़ूम मीटिंग के द्वारा नतीजा ऐलान किए गए। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन योगराज शर्मा ने बताया कि जो परीक्षार्थियों का नतीजा नान प्रमोटिड गया है उनकी सप्लीमैंटरी परीक्षा आम हालातों में दो महीनो के समय में करवाई जा सकती है। 

इस संबंधी और विस्तार के साथ जानकारी देते शिक्षा बोर्ड के परीक्षा कंट्रोलर ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 314472 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 313712 पास हुए और इनकी के पास प्रतिशतता 99.76 प्रतिशत है। परीक्षा देने वाली लड़कियों की संख्या 148828 थी जिनमें से 148523 के पास हुई और उनकी पास फीसदी 99.80 प्रतिशत रही।  इसी तरह परीक्षा देने वाले लड़कों की संख्या 165644 है जिन में से 99.73 प्रतिशत की दर के साथ 165189 परीक्षार्थी के पास हुए। 

Content Writer

Tania pathak