पंजाब बोर्ड में बिना मैरिट के निकला रिजल्ट, मां-बेटे ने एक साथ पास की 12वीं की कक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 10:19 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पी.एस.ई.बी.) ने मंगलवार को पहली बार बिना मैरिट लिस्ट के 12वीं के परीक्षा परिणामों का ऐलान किया हैं। इस बार जहां फरीदकोट के गांव कोटसुखिया के संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 5 छात्राओं ने 100 प्रतिशत अंक हासिल करके इतिहास रचा है, वहीं लुधियाना में मां-बेटे ने एक साथ 12वीं की कक्षा पास की है। 

PunjabKesari

31 साल पहले छोड़ दी थी रजनी ने पढ़ाई
जानकारी के अनुसार लोहारा इलाके की न्यू सुंदर नगर कालोनी में रहने वाली 46 वर्षीय रजनी ने अपने बेटे दीपक के  साथ 12वीं की परीक्षा पास कर अपनी खुशी जाहिर की है। 31 साल पहले परिवार की किसी मजबूरी के कारण रजनी को पढ़ाई बीच में ही छोड़ने पड़ी थी। बच्चों के उत्साह के साथ 2018 में 10वीं की परीक्षा भी बेटे के साथ ही  पास की थी। इसके बाद अब 12वीं में रजनी के 55.7 फीसदी अंक जबकि बेटे दीपक ने 72.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

PunjabKesari
कंपार्टमैंट वाले भी किए पासः सिंगला  
स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने बताया कि कोविड  शुरू होने से पहले 2,86,378 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी जिनमें से 2,60,547 (90.98) प्रतिशत पास हुए हैं। कंपार्टमैंट के आखिरी अवसर वाले विद्यार्थियों को उनके द्वारा पहले पास किए विषयों के आधार पर पास घोषित किया गया है।लगातार दूसरे वर्ष सरकारी स्कूलों का परिणाम एफिलिएटिड और एसोसिएटिड स्कूलों की अपेक्षा बढिय़ा रहा है। सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 94.32 प्रतिशत रहा है जबकि एफिलिएटिड स्कूलों का 91.84 प्रतिशत और एसोसिएटिड स्कूलों का 87.04 प्रतिशत रहा है। 92.77 प्रतिशत रैगुलर विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News