PSEB स्टूडैंट्स के लिए अहम खबर, 10वीं और 12वीं के exams को लेकर बोर्ड ने लिया यह फैसला

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 11:22 AM (IST)

मोहाली(नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से विलक्षण क्षमता वाले परीक्षार्थियों की 10वीं और 12वीं क्लास की दिसम्बर 2021 की टर्म-1 की परीक्षा स्कूल स्तर पर ही करवाई जाएगी। शनिवार को परीक्षा कंट्रोलर जनकराज महरोक ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए प्रश्नपत्र की रचना रैगुलर परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित प्रश्नपत्र की रचना के अनुसार ही रखी जाएगी तथा प्रश्नपत्र तैयार करने के लिए बोर्ड की वैबसाइट पर पहले ही उपलब्ध करवाए लिंक पर क्लिक करके प्रश्न बैंक में से प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे। 

यह भी पढ़ेंः खेत मजदूर करेंगे रेलों का चक्का जाम, 4 घंटों तक करेंगे रोष प्रदर्शन

उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग स्कूल स्तर पर की जानी है। 29 दिसम्बर तक स्कूल लॉगइन पर इन परीक्षार्थियों के विषयवार अंक ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। समय-समय पर सरकार द्वारा जारी हुई हिदायतों के अनुसार इस वर्ष भी विलक्षण क्षमता कैटागरी अधीन अपीयर होने वाले 40 प्रतिशत या 40 प्रतिशत से अधिक वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा स्कूल स्तर पर यही आयोजित की जाएगी। स्कूल प्रमुख ही जिम्मेदार होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal