Students के लिए खुशखबरी, पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान...

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 11:07 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के स्कूलों में कल 24 दिसंबर से छुट्टियां शुरू होने जा रही हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही आदेश जारी कर दिए गए थे। 

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक रहेगा। इसके बाद 1 जनवरी 2025 से स्कूल पहले की तरह अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। ठंड के बढ़ते प्रभाव से बच्चों को बचाने और सर्दी के दिनों में उन्हें कोई परेशानी न हो, इस उद्देश्य से सरकार ने यह फैसला लिया है।

अगले दिनों में ठंड बढ़ेगी
पंजाब के कई इलाकों में आज हुई बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई है। इस बीच मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई मैदानी राज्यों में घने कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के कारण ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। एक तरफ जहां ठंड ने जोर पकड़ लिया है वहीं कल से स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां शुरू होने से अभिभावकों और छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News