पंजाब सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान, 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 02:08 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया है। दरअसल, सरकार ने 22 सितंबर (सोमवार) को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर पूरे पंजाब में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
खास बात यह है कि 21 सितंबर को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है। ऐसे में कर्मचारियों और छात्रों को लगातार दो दिन आराम का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में बाढ़ और भारी बारिश के चलते पंजाब में करीब 2 हफ्ते तक स्कूल बंद रहे थे। अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और स्कूलों को दोबारा खोला गया है। हालांकि, कुछ जिलों में अभी भी कक्षाएं पूरी तरह शुरू नहीं हो पाई हैं।