पंजाब में बढ़ गई छुट्टियां, अब इस तारीख को खुलेंगे School
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 03:05 PM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब में बढ़ रही ठंड के बीच स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों में पहले 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टियां थीं, लेकिन आज हुई घोषणा के मुताबिक अब छुट्टियां 7 जनवरी तक रहेंगी। शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 8 जनवरी को खुलेंगे। बता दें कि राज्य में बढ़ी ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने छुट्टियां बढ़ा दी हैं।
मौसम की बात करें तो पंजाब के आसपास चक्रवाती तूफान के कारण राज्य में कोहरे और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच सकती है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. जिसके चलते पंजाब और चंडीगढ़ में ठंड का असर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। ऐसे में छात्रों, खासकर छोटे बच्चों के लिए सुबह-सुबह स्कूल जाना मुश्किल लग रहा है।
सुबह हाईवे पर धुंध का खासा असर देखने को मिल रहा है जिसके परिणामस्वरूप यातायात प्रभावित हो रहा है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा पंजाब के कई जिलों में 'यैलो अलर्ट' घोषित किया गया है जिसमें धुंध की चेतावनी दी गई है। सर्द हवाओं के बीच आज पंजाब में सबसे कम न्यूनतम तापमान गुरदासपुर में 5 डिग्री के करीब रिकार्ड किया गया, जबकि फरीदकोट में 6.8, बठिंडा में 7.2 व अमृतसर में 7.3 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान की बात की जाए तो गुरदासपुर के अलावा पंजाब के अन्य जिलों में 11 से 13 डिग्री तापमान रिकार्ड हुआ है।