Punjab : स्कूल टीचर की बेरहमी से हत्या, बिस्तर पर मिला खून से सना शव
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 05:50 PM (IST)
गोइंदवाल साहिब/तरनतारन : तरनतारन से एक बड़ा और दर्दनाक मामला सामने आया है। दरअसल, पति ने अपनी पत्नी की घर में ही तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सरकारी एलिमेंटरी स्कूल में तैनात जसपाल कौर की शादी अमरबीर सिंह, निवासी खडूर साहिब, से हुई थी। उनका एक 11 साल का बेटा भी है। आज सुबह जसपाल कौर के भाई हरपाल सिंह को फोन पर सूचना मिली कि उनकी बहन के साथ कुछ गंभीर हो गया है। जब वह अपनी बहन के ससुराल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि जसपाल कौर की लाश बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी हुई थी। मृतका के भाई हरपाल सिंह ने बताया कि उनकी बहन की हत्या अमरबीर सिंह ने ही की है।
इस संबंध में थाना श्री गोइंदवाल साहिब के मुखी कश्मीर सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतका के पति अमरबीर सिंह पुत्र करतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही उसके माता-पिता को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।


