पंजाब के स्कूलों का फिर बदला समय

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 05:35 PM (IST)

संगरूर(यादविन्दर): पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी माध्यमिक, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों का समय बदल दिया है। गर्मी को मुख्य रखते पिछले कुछ दिनों से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों का समय सुबह 7.30 से 1.30 बजे तक कर दिया गया था और अब मौसम में तबदीली होने के कारण शिक्षा विभाग ने फिर पहले वाला समय कर दिया है। राज्य के अब सभी सरकारी प्राथमिक स्कूलों का समय सुबह 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक का होगा जबकि सभी सरकारी माध्यमिक, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों का समय सुबह 8.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक का होगा।
 
3582 मास्टर कैडर यूनियन के नेता राज्यपाल खनोरी और प्रैस सचिव मैडम अमनदीप कौर ने विभाग की तरफ से समय तबदील करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अब वर्षा होने के कारण दूर के अध्यापकों को स्कूलों में समय सिर पहुंचने में दिक्कतें आ रही थी और अब समय बदलने के साथ अध्यापकों को भी राहत मिली है। 

Vaneet