19 अक्तूबर से खुलेंगे पंजाब के स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया SOP

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 04:52 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत, विक्की): केंद्र सरकार के अनलॉक-5 के तहत पंजाब के शिक्षा विभाग द्वारा 19 अक्तूबर से पंजाब भर के स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। इसके लिए सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) को फॉलो करना होगा। फिलहाल 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक  के विद्यार्थियों को स्कूल आने की अनुमति होगी।

स्कूलों में कोविड केयर सैंटर खोले गए थे और जिन स्कूलों में विद्यार्थी होस्टलों में रहते हैं, उन स्कूलों की साफ -सफई और सैनिटाइजेशन करवाने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं मां-बाप की लिखित सहमति के साथ ही बच्चे स्कूल जा सकेंगे। इसके अलावा स्कूल के सभी स्टाफ के लिए कौवा एप इंस्टाल करनी ज़रूरी होगी। 

Vatika