बंद रहेंगे पंजाब के Schools!, हो गया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 06:12 PM (IST)

पंजाब डेस्क: भारत-पाक तनाव से उत्पन्न स्थिति के संबंध में बैठक करते हुए डिप्टी कमिशअनर अमृतसर साक्षी साहनी ने कल 8 मई को जिले के स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद स्थिति की समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। 

उन्होंने कहा कि इस तनाव के दौरान पेट्रोल पंप, करियाना दुकानों और ए.टी.एम. पर लगी लोगों की लाइनों का नोटिस लेते हुए कहा कि जिले में जरूरी वस्तुओं जिनमें तेल, रसोई गैस, दवाइयां और राशन सहित आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। इसलिए लोगों को बिना सोचे-समझे इन वस्तुओं की जमाखोरी करके कालाबाजारी को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। उन्होंने आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने जिलावासियों से सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही अफवाहों और दी जा रही अनावश्यक सलाह पर ध्यान न देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सूचना, समाचार या सलाह की पुष्टि की जानी चाहिए तथा उस पर अमल किया जाना चाहिए और उसके बाद ही उसे आगे साझा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें या सलाह बिना सोचे-समझे साझा नहीं की जानी चाहिए, जिससे आम जनता में दहशत का माहौल पैदा हो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News