Punjab : दीनानगर में दो गुटों में तीखी झड़प, मंदिर में गोलकों को लेकर हुए आमने-सामने

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 07:20 PM (IST)

दीनानगर :  विधानसभा हलका दीनानगर के बहरामपुर थाने के गांव दोदवां में शिव दुर्गा मंदिर में गोलकें लगाने को लेकर गांव के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा। 

यह भी पढ़ें : कोर्ट ने विजिलेंस को जारी किए आदेश, SHO सहित इन 2 हेड कांस्टेबलों पर लिया जाए ये एक्शन

जानकारी के अनुसार, गांव दोदवां में एक बहुत पुराना शिव दुर्गा मंदिर है, जिसमें वासिया समूह द्वारा कुछ समय पहले लाखों रुपये खर्च करके मंदिर का पूरा नया भवन बनाया गया और इसमें नई कमेटी की तरफ से 2 गोलकें स्थापित की गईं, लेकिन पुरानी कमेटी इन गोलकों को लगाने के खिलाफ थी, वहीं नई कमेटी ने कुछ दिन पहले 3 गोलकें स्थापित कर दीं। आज सुबह मंदिर से गोलकें गायब होने पर मामला काफी गर्म हो गया। पुलिस को दिए बयान में शिव दुगरा कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी कुमार, सचिव राजीव कुमार हैप्पी ने बताया कि आज जब हम मंदिर में माथा टेकने गए तो मंदिर से गोलक गायब थे। इस मौके पर मंदिर में काफी संख्या में लोग एकत्रित होने के कारण दोनों पक्षों एक दूसरे से उलझ गए। वहीं पुलिस के आ जाने से मामला शांत करवाया गया। पुलिस का कहना है कि गांव में मंदिर को लेकर दो गुटों के बीच मामला है, जिसकी जांच की जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Content Editor

Subhash Kapoor