Punjab: पुल से गुजर रही थी Train तभी अचानक नीचे से खिसक गई जमीन, देखें खौफनाक मंजर
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 11:11 AM (IST)

पठानकोट (कंवल) : भारी बारिश के चलते पठानकोट-एयरपोर्ट जाने वाला रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक बलिंदर राजन व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया। वहीं दिल्ली-पठानकोट-जम्मू रेल मार्ग पर बने रेलवे ब्रिज के ऊपर से ट्रेन निकलती रही और नीचे पुल की सेफ्टी वाल बह गई।
वहीं निर्माण कार्य में लगी 1 मशीन चक्की के तेज प्रभाव में बह गई तथा ढांगू माजरा, ढांगू पीर सड़क मार्ग को भी सुरक्षा की दृष्टि से विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। हालात का जायजा लेने के लिए स्थानीय विधायक बलिंदर राजन, एस.डी.एम. डॉ. सुंदर ठाकुर, तहसीलदार लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी, स्थानीय पुलिस अधिकारी व रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद इस रास्ते को यातायात के लिए बंद कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 3 साल पहले भी यह रास्ता बंद होने के कारण मिलिट्री अस्पताल के बीच में से रास्ता निकाल कर स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए इसे खोल दिया गया था। आज भी मौके पर डी.सी. कांगड़ा से स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए वैकल्प रास्ता खोलने की मांग की गई। याद रहे कि हर वर्ष तेज बारिश के चलते चक्की दरिया में हालात असामान्य हो ही जाते हैं। इसका मुख्य कारण है चक्की में हो रहा अंधाधुंध अवैध खनन, जिससे लाखों-करोड़ों रुपए की खनन सामग्री निकाली जा रही है, परंतु प्रशासन व पुलिस मौन है।