Punjab : दुकानदार को मिला धमकी भरा पत्र, इलाके में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 11:46 AM (IST)

गुरदासपुर : जिले में एक दुकानदार को धमकी मिलने से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय कादियां कस्बे में एक दुकानदार को धमकी भरा पत्र मिला है, जिसके बाद पूरे बाजार में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि, कुछ महीने पूर्व गुरलाल जनरल स्टोर में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई थी, जिससे भारी नुकसान हुआ था। इस बार दुकान के मालिक को धमकी भरा पत्र मिला है।
दुकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में आज पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष फतेह जंग सिंह बाजवा ने गुरलाल जनल स्टोर के मालिकों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘पूरा शहर आपके साथ है।' उन्होंने मांग की कि प्रशासन पत्र भेजने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करे। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here