Water Cannon से किसानों को खदेड़ने पर पंजाबी कलाकारों का छलका दर्द, ऐसे किया बयां

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 03:34 PM (IST)

जालंधर: मोदी सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच करने जा रहे पंजाब  के किसानों को हरियाणा में भारी संघर्ष करना पड़ रहा है। हरियाणा के सभी मुख्य मार्गों पर भारी जाम की स्थिति है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस की तरफ से किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारें छोड़ी जा रही है। इस सबको देखते हुए पंजाबी कलाकार भी किसानों के हक में उतरे है।

PunjabKesari

जब सोशल मीडिया पर किसानों पर की गई पानी की बौछार की तस्वीरें सामने आईं तो कलाकारों ने सोशल मीडिया पर किसानों के भले की अरदास करते कुछ पोस्ट सांझी की हैं। दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘वाहेगुरू मेहर करो।’

PunjabKesari

एम्मी विर्क ने तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते लिखा, ‘निश्चय कर अपनी जीत करो।’

PunjabKesari

सिद्धू मूसे वाला ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ वीडियो सांझी की हैं और लिखा है, ‘हौसला ज़िंदाबाद।’

PunjabKesari

वहीं पंजाबी गायक और अदाकार अमरिन्दर गिल ने कुछ तस्वीरेइंस्टाग्राम स्टोरी में सांझी की हैं।

PunjabKesari

अदाकारा सरगुण मेहता ने भी एमी विर्क की पोस्ट को रीशेयर किया है और किसानों के हक में आवाज़ बुलंद की है।

PunjabKesari

निमरत खैहरा भी पोस्ट में लिखती है, ‘निश्चय कर अपनी जीत करो।’

PunjabKesari

गायक और अदाकार राजवीर जवंदा ने पोस्ट के साथ लिखा, ‘पंजाब।’ वहीं तरसेम जस्सड़ की तरफ से भी इंस्टाग्राम स्टोरी में तस्वीरों और वीडियो सांझी की गई और उन्होंने लिखा, ‘मेहर करो दाता। किसान यूनियन।’ इनके अलावा भी अन्य कई पंजाबी गायकों और अदाकारों द्वारा किसानों के हक में सोशल मीडिया पर समर्थन किया जा रहा है। वहीं गायक हर्फ़ चीमा, कंवर ग्रेवाल और गलव वड़ैच शंभू बार्डर पर किसानों के साथ डटे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News