Punjab : कुछ स्कूलों में खुलेआम हो रही लूट, अभिभावकों का सरेआम कर रहे शोषण
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 11:17 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत): शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल परिसर के अंदर निजी स्कूलों द्वारा किताबों-वर्दियां बेचने के मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने के कारण लोगों में भारी रोष है। विभाग की उपरोक्त कार्यशैली से यह स्पष्ट हो गया है कि वे निजी स्कूलों के आगे बेबस हैं तथा उक्त स्कूलों पर कार्रवाई करने में पूरी तरह से असमर्थ हैं।
जानकारी के अनुसार अमृतसर जिले के सी.बी.एस.ई. और आई.सी.एस.सी. से संबंधित कई स्कूलों द्वारा सरेआम पंजाब सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और स्कूल परिसर में किताबें और वर्दियां बेचकर अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं। जहां तक कि कई स्कूलों ने तो ऑनलाइन पेमैंट लेकर अभिभावकों को रसीद भी दे दी है। समाज सेवक जय गोपाल लाली और राजिंदर शर्मा राजू द्वारा उक्त स्कूलों के संबंध में जिला प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन अफसोस की बात है कि कार्रवाई अभी तक ठंडे बस्ते में पड़ी है।
मामला फाइलों में ही दबकर रह गया है। उन्होंने कहा कि उक्त कारगुजारी ने स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षा विभाग नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले कुछ निजी स्कूलों के सामने पूरी तरह से बेबस है। उन्होंने कहा कि विभाग की मिलीभगत से जिले में अभिभावकों का खुलेआम शोषण हो रहा है और विभाग अब शादी हो जाने के बाद भांगड़ा डालने की बात कह रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग का कहना है कि टीमें स्कूलों में जाकर जांच कर रही हैं लेकिन अफसोस की बात है कि वर्दियां व कापिया बांटी जा चुकी है और अब चैकिंग के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।
जब इस संबंध में जब जिला शिक्षा अधिकारी हरभगवंत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि टीमें लगातार स्कूलों की चैकिंग कर रही हैं। अभी तक किसी भी स्कूल के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।