Punjab में यहां BAN हो गया ये सब...कई प्रस्ताव भी पास, 21 हजार रुपए देने होंगे!

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 04:59 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के एक गांव की पंचायत का एक बड़ा फैसला सामने आया है। जिले के एक गांव की पंचायत ने नया मत पास किया गया है। दरअसल, आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष एवं मौजूदा सरपंच करमजीत सिंह तूर बरमालीपुर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बरमालीपुर ने गांव के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया और इन निर्णयों को लागू कर गांव के चारों कोनों पर पेंट करवा दिया गया, जिसकी पूरे गांव और हलके में सराहना हो रही है।

इस अवसर पर बातचीत करते हुए सरपंच करमजीत सिंह तूर ने बताया कि गांव में महंतों की बधाई जनरल के लिए 2100 रुपए तथा अनुसूचित जाति समुदाय के लिए 1100 रुपए रखे गए हैं। गांव में ट्रैक्टरों पर तेज में डेक लगाने और ध्वनि प्रदूषण पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। नशीले पदार्थों के खिलाफ सरकार के अभियान के तहत, गांव में नशीले पदार्थ बेचते हुए पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। गांव में चाइना डोर पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरपंच तूर ने आगे बताया कि जहां गुज्जरों को गांव में मवेशी लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, वहीं भिखारियों और उगाही करने वालों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। चूंकि यह एक औद्योगिक क्षेत्र है, इसलिए यहां अप्रवासी किराए पर रहते हैं, इसलिए कमरा किराए पर देने के लिए उनका पहचान पत्र लेना अनिवार्य कर दिया गया है। गांव के पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए नालियों में पॉलीथीन की थैलियां और कचरा फैंकने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इस अवसर पर अध्यक्ष गगन वर्मा ने कहा कि ये सभी निर्णय गांव के कल्याण के लिए लिए गए हैं और इन निर्णयों का पालन करना हम सभी का कर्त्तव्य है। इस अवसर पर पंच गुरतेज सिंह, पंच जुपिंदर सिंह, पति पंच रणजीत सिंह नोना, पंच करमजीत कौर, पंच चरणजीत कौर, पंच सिमरनजीत कौर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News