Punjab : भाखड़ा नहर से मिला छात्र का शव, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 11:06 PM (IST)
समाना : 11 कक्षा में पढ़ने वाले नाबालिग किशोर का शव 9 दिन बाद भाखड़ा नहर से बरामद हुआ। सिटी पुलिस के ए.एस.आई. पूर्ण सिंह ने बताया कि मृतक प्रभजोत सिंह (17) के पिता गुरमुख सिंह निवासी नामधारी कॉलोनी समाना द्वारा पुलिस को दर्ज करवाए बयान के अनुसार 3 दिसम्बर की सायं मोटरसाइकिल लेकर घर से गया उसका पुत्र वापस नहीं लौटा। खोजबीन उपरांत भाखड़ा नहर के पुल किनारे स्थित एनवायरमैंट पार्क नजदीक उसका मोटरसाइकिल स्टार्ट हालत में खड़ा मिल गया। इसके बाद उसकी खोज नहर में शुरू कर दी गई और गत सांय नरवाना (हरियाणा) नजदीक उसका शव भाखड़ा नहर से बरामद हो गया।
अधिकारी के अनुसार दर्ज करवाए बयान के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 127(6) तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच व कार्रवाई शुरू कर दी, जबकि पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।