पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन ने किया रोष प्रदर्शन, सरकारी बसों को लेकर की ये मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 06:51 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन द्वारा सरकारी कालेज श्री मुक्तसर साहिब में सरकारी बसों में 52 ये अधिक यात्री न चढ़ाने के फैसले के खिलाफ व सरकारी बसों की गिनती बढ़ाने के लिए रोष प्रदर्शन किया गया।

संबोधित करते जिला नेता नौनिहाल सिंह व ममता आजाद ने बताया कि गत दिवस सरकारी बसों में सीटों की उपलब्धता से अधिक यात्री न चढ़ाने का फैसला लागू किया गया है, जिसके बाद आम लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।

इस पूरे मामले में सबसे अधिक नुकसान महिलाएं व विद्यार्थी झेल रहे हैं, क्योंकि सरकारी बसों में मुफ्त सुविधा मिलने के कारण महिलाएं इन बसों में ही सफर करती हैं, परंतु सीमित यात्री करके उन्हें जलील करके बसों में से उतार दिया जाता है। दूसरी ओर शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ रहे विद्यार्थियों को इस फैसले से सबसे अधिक नुकसान हो रहा है, क्योंकि बहु संख्यक विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों में से ही आते हैं एवं बसों में आते जाते हैं।

कालेज कमेटी सचिव जसविंदर सिंह जस्सू व किरनदीप कौर भलाईआना न कहा कि कुछ लोगों द्वारा इस फैसले का कारण महिलाओं को मिली फ्री बस सुविधा बताया जा रहा है व इसकी प्रशंसा की जा रही है, परंतु असल में यह मसला फ्री सुविधा का नहीं बल्कि सरकार द्वारा सरकारी ट्रांसपोर्ट में बढ़ोतरी न करना हैं, बसों की कमी होने के कारण भीड़ बढ़ जाती है।

इस दौरान यात्रियों व बस मुलाजिमों दरमियान विवाद खड़ा हो जाता है, जिसका परिणाम इस फैसले में से झलकता है। नेताओं ने कहा कि इस फैसले के कारण आम लोगों की परेशानी तेजी से बढ़ रही है व महिलाएं देर रात तक बसों के इंतजार में बस स्टैंडों पर खड़ी रहती हैं, जिस दौरान उनके साथ कई तरह की घटनाएं होने का खतरा बना रहता है व विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।

नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार द्वारा इस समस्या का हल जल्द न किया गया तो पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन द्वारा जल्द ही तीखा संघर्ष किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

Content Editor

Neetu Bala