गर्म हवाओं और तपिश से पंजाब बेहाल, पारा 44 डिग्री, सप्ताह भर कोई राहत नहीं

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 01:10 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में हर दिन तापमान बढ़ने साथ तपिश में भी विस्तार हो रहा है। लॉकडाउन के कारण प्रदूषण कम होने से गर्मी थोड़ा देरी से तो आई है परन्तु अब मई के चौथे सप्ताह में गर्मी का कहर बढ़ गया है। गर्म हवाओं और तपिश कारण आज पंजाब में तापमान 43 से 44 डिग्री सैल्सियस तक पहुँच गया है। राजस्थान के साथ लगते पंजाब और हरियाणा के तापमान आम की अपेक्षा ज़्यादा रहेगा। पंजाब के बठिंडा, फाजिल्का और फ़िरोज़पुर में आज तापमान 44 डिग्री सैल्सियस के आस-पास रहा है। मौसम विभाग अनुसार आने वाले दिनों में कोई राहत का आसार नहीं दिख रहा है। अभी गर्मी अपना प्रकोप और बढ़ा सकती है। हालांकि मई के आखिर में बारिश पड़ने का अनुमान है।

Edited By

Tania pathak