Sukhbir Badal फिर से हादसे का शिकार, लगी चोट, सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आईं

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 12:23 AM (IST)

जालंधर : जहां एक ओर जत्थेदार साहिब की नियुक्ति को लेकर खबरों का बाजार गर्म है, वहीं दूसरी ओर अब शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की सेहत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का कंधा उतर गया है। इस संबंध में उनकी तस्वीर भी सामने आई है।

PunjabKesari

यह भी जानकारी मिली है कि सुखबीर सिंह बादल का कंधा उतरने को तकरीबन एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन अब पहली बार उनकी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनके बाहों पर सपोर्ट बैग बंधा हुआ देखा जा सकता है।

बताते चलें कि सुखबीर सिंह बादल श्री सूबा सिंह बादल के घर उनकी धर्मपत्नी के निधन के मौके पर दुख सांझा करने पहुंचे थे। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर परिवार के साथ दुख सांझा करते हुए लिखा कि शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता और मेरे भाई जैसे मित्र श्री सूबा सिंह बादल की धर्मपत्नी बीबी परमजीत कौर जी के अचानक अकाल निधन पर आज फरीदकोट में उनके घर पहुंचकर परिवार के साथ दुख सांझा किया। पूरे परिवार के लिए यह बड़ा घाटा है, वाहेगुरु जी विदा हुई आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News