पंजाबियों Sunday को घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर, जारी हो गया Alert
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 04:52 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): पंजाब के लोगों को बड़ी खबर सामने आई है। मौसम विभाग द्वारा शनिवार और रविवार को तेज बरसात और आंधी चलने की संभावनाओं को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया। ऐसे में लुधियाना में शुक्रवार की देर रात को चली बर्फीली हवाएं और आसमान में छाए घने बादलों के कारण एक बार फिर से ठंड का एहसास बढ़ गया है।
शुक्रवार देर रात को शहर के अधिकतर हिस्सों में बरसात की पड़ी हल्की फ़ुवारों के बाद शनिवार की सुबह से लेकर दोपहर तक हुई तेज बरसात के कारण महानगरी का तापमान 8.6 डिग्री तक नीचे लुढ़क गया है । मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार दोपहर के समय लुधियाना का तापमान 28.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था जबकि शनिवार को हुई बरसात और तेज रफ्तार हवाए चलने के कारण अधिक से अधिक पारा 20 डिग्री सेल्सियस और कम से कम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है जिसके कारण शहर का मौसम एक बार फिर से ठंडा हो गया।
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में तैनात मौसम विभाग की माहिर डाक्टर पवनीत कौर किंगरा ने बताया कि रविवार तक शहर में बरसात, तेज रफ्तार हवाएं और आंधी चलने की संभावनाओं को देखते हुए विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि सोमवार से शहर का मौसम एक बार फिर से सामान्य होने की उम्मीदें बनी हुई हैं। उन्होंने बताया कि हवा में नमी की मात्रा सुबह के समय 87 और दोपहर को 78 फीसदी तक रिकॉर्ड की गई है जबकि हवा की गति 3.4 प्रति घंटा की रफ्तार दर्ज की गई है। डॉ. पवनीत कौर किंगरा के मुताबिक नगर में शनिवार दोपहर अढ़ाई बजे तक 1.6 मिलीमीटर बरसात हुई है ।