पंजाब में मिठाई वाले मामा-भांजा में तन गई, सुर्खियों में आ गया तगड़ा Competition
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 04:42 PM (IST)

पंजाब डेस्कः एक ही तरह के पकवान या मिठाई तैयार करने वालों में अक्सर Competition होता है लेकिन अगर ये मुकाबला मामा-भांजा के बीच हो जाएं तो कईयों को हैरत होगी। पंजाब के ये मामा-भांजा आजकल चर्चा में है क्योंकि दोनों के बीच तगड़ा Competition शुरू हो गया है।
दरअसल, पंजाब में 2 बड़े मिठाई के ब्रांड मामा-भांजा चलाते है और इनके पंजाब के कई शहरों में स्टोर हैं, खासकर अमृतसर, लुधियाना में इनका काफी नाम है। मामा-भांजा के बीच यह समझौता हुआ था कि दोनों उस जगह पर स्टोर नहीं खोलेंगे जहां पर दूसरे का स्टोर चल रहा है। बताया जा रहा है कि लुधियाना में एक स्टोर के सामने दूसरे ने स्टोर खोला तो दोनों का गठबंधन टूट गया।
पता चला है कि लुधियाना का बदला लेने के लिए दूसरे मिठाई स्टोर वाले ने पहले से चल रहे स्टोर के सामने मिठाई की दुकान खोलने की तैयारी कर ली है। न्यू जवाहर नगर में नई मिठाई की दुकान तैयार हो रही है और जल्द ही उसका उद्घाटन किए जाने की योजना है।