पंजाब के अध्यापकों के लिए जरूरी खबर, Transfer संबंधी वायरल पत्र का ये है असल सच

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 10:30 AM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब में अध्यापकों की ट्रांसफर को रद्द करने संबंधित वायरल किए गए पत्र का असली सच सामने आ गया है। दरअसल, टीचर ट्रांसफर पॉलिसी 2019 और समय समय में किए गए संशोधन के अंतर्गत शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा 24 मार्च को विभाग में काम कर रहे सभी कैडर के अध्यापकों  की ऑनलाइन ट्रांसफर्स के आदेश जारी किए गए थे। वही इस संबंध में आज सोशल मीडिया पर वायरल एक पत्र जिसमें ट्रांसफर के उक्त आदेशों के रद्द होने की बात कही गई है पर विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। 

सोशल मीडिया पर वायरल पत्र के अनुसार 31 मार्च को विभाग की मीटिंग में लिए गए फैसले को ध्यान में रखते हुए नोटिफिकेशन जारी करते हुए उक्त ट्रांसफर्स को रद्द कर दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा इस वायरल मैसेज को फर्जी बताते हुए इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि विभाग द्वारा ना तो ट्रांसफर की लिस्ट को रद्द करने के संबंध में कोई ऐसा फैसला किया गया है और ना ही ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसलिए ऐसा कोई भी पत्र जारी करने की गुंजाइश ही नहीं है। यह पत्र बिल्कुल झूठा, फर्जी और जाली है। विभाग द्वारा इस पत्र के संबंध में सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी  सक्षम अधिकारियों को लिखा गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि 24 मार्च को जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट पॉलिसी अनुसार लागू होगी इसके अलावा दूसरे फेज़ की ट्रांसफर की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News